Wardhman-urban-bank
वर्धमान अर्बन बैंक की कलमना शाखा में ग्राहक सम्मेलन संपन्न
19 अप्रैल 2025 3.30 PM
नागपुर - वर्धमान अर्बन को- आपरेटिव बैंक के कळमना शाखा, कलमना मार्केट में आज एक विशेष ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करना, बैंकिंग सेवाओं में सुधार लाना और ग्राहकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना था। इस सम्मेलन में बैंक के चेयरमैन अनिल पारख ने उपस्थित ग्राहकों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें संतोषजनक समाधान प्रदान किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ग्राहकों की सभी वैध समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। पारख ने ग्राहको की सेवा को सर्वोपरि बताया।
इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष अश्विन भाई शाह एवं संचालक राजन ढढ्ढा, हितेश संकलेचा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित सदस्य एवं सहयोगी शामिल हुए। विशिष्ट उपस्थिति राधाबल्लभ पुरोहित, रितेश पुरोहित,आशीष उमाठे, रूपेश लोढा, सारंग वानखेड़े, प्रदीप पोहाणे, बादल सिंगन, शाकिर भाई, रमेश भगत, विशाल संचेती, राजेश ढढ्ढा, दिपक संचेती, राहुल रामपुरिया, दिनेश चांडक, रामकृष्ण धावड़े, सतीश कर्मे, आलोक जैन, विजय वैद्य, रमेश नाकाडे, निसार शेख, अनिल अग्रवाल सहित राजेश सेठ, मनीष मोहता, प्रदीप पीथाडिया, प्रशांत भेंडे, निलेश काटोले, अभय वोरा, मोहन ठाकरे, जिगर मेहता, भावेश टांक, भावेश मेहता, राजेंद्र वार्जुरकर, महेश पारधी, शशांक जोशी, कमलेश पालीवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शाखा प्रबंधक कमलेश व्यास का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया।र्बैंक ग्राहकों के विश्वास और सहयोग के लिए आभारी है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से ग्राहकों से संवाद बनाये रखने का संकल्प दोहराता है। यह जानकारी बैंक के संचालक अतुल कोटेचा ने दी।