छोटे व्यवसायियों को कर्जदारों से मुक्ति दिलाना है - नंदी गुप्ता

Painter: Artist busy on his creative work

CAIT-nagpur

कैट नागपुर की व्यापारी गोष्ठी में संबोधन 

अप्रैल 2025                        2.50 PM

नागपुर - देश की अर्थव्यवस्था को शक्तिशाली बनाना है तो हमें देश के छोटे और साधारण व्यवसायियों को कर्जदारों की अत्यधिक ब्याज दरों और वसूली के लिए किए जा रहे अनैतिक दबाव से छुटकारा पहुंचाना समय की मांग है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी गुप्ता) ने यह बात कही।वे  कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) नागपुर द्वारा आयोजित व्यापार और व्यापारी गोष्ठी कार्यक्रम में बोल रहे थे।  नंद गोपाल गुप्ता उत्तरप्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) और निवेश प्रोत्साहन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं।

नंद गोपाल ने अपनी  और योगी सरकार की तरफ से सभी उपस्थित व्यापारियों को बधाई दी।उन्होनें महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्था पर खुल कर प्रकाश डाला और देश की अर्थव्यवस्था में इसे मील का पत्थर बताया। नन्द गुप्ता ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है , जिसमें व्यापारियों का सबसे बडा योगदान रहने वाला है। उन्होंने आगे बताया की आज उत्तरप्रदेश में सडक मार्ग, हवाई सेवा, रेल विभाग में कई बड़े कार्य हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश बेस्ट निवेश डेस्टीनेशन में बदल रहा है,सब डबल इंजन की सरकार का कमाल है। यही कारण है कि आज हमारे देश के पासपोर्ट की वैल्यू बढ गयी है । मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने देश भर के व्यापारियों के लिये कैट द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और कैट की मदद के लिये हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

काॅन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने अपने संबोधन में  कैट द्वारा देश भर में की जा रही गतिविधयों की संक्षिप्त जानकारी दी। देश की अर्थव्यवस्था को गति देने और विदेशी सामानों के सामने प्रतिस्पर्धा में खड़े रहने हेतु बी सी भरतिया ने सुझाव दिया कि हमें भारतीय सामानों के लिए एक चिन्ह पंजीकृत करना चाहिए, जिस किसी वस्तु पर वह चिन्ह  लगा होगा इसका मतलब वह वस्तु पूर्ण तरह स्वदेशी है।  कैट स्वदेशी माल के लिए उपभोक्ताओं में जागरण फैलाने का कार्य स्वदेशी जागरण मंच के साथ मिलकर कर रहा है। मंत्री नंदी गुप्ता ने इस सुझाव की बहुत तारीफ की और कहा कि इसे हमें तुरंत लागू करना चाहिए।  छोटे व्यवसायियों को उचित ब्याज दरों में ऋण उपलब्ध हो इसलिए भरतिया ने बताया कि कैट एचडीएफसी बैंक के साथ छोटे व्यवसायियों को बगैर किसी कोलेटरल सिक्योरिटी के कर्ज उपलब्ध हो इस दिशा में एचडी एफसी के साथ मिल कर कार्य कर रहा है। बैंकों में रखी रकम डिजिटल फ्रॉड के माध्यम से आम व्यापारी को नुकसान पहुंचाती है, उसके इंश्योरेंस के बारे में भी बात हो रही है। ऐसा भरतिया ने बताया।

इस के पहले कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी.सी.भरतिया, नागपुर कैट के संरक्षक किशोर धाराशिवकर, चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, प्रेसिडेंट राजकुमार  गुप्ता,सचिव विनोद गुप्ता की प्रमुख उपस्थिति में मंत्री नंदी गुप्ता का पुष्प गुच्छ व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । रवीन्द्र गुप्ता ने परिचय दिया। इस अवसर पर नागपुर के कई व्यापारी संगठन व सामाजिक संगठनों ने भी मंत्री गुप्ता का पुष्पहार व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। जुगलकिशोर गुप्ता, गोविंद पटेल, मधुसूदन त्रिवेदी, नारायण तोषनीवाल, श्याम शुक्ला, अश्विनी गुप्ता, ज्योति अवस्थी, दीपा पचौरी, संतोष गुप्ता, हेमलता धुरिया, आशा माथुर, आरती बादल आदि  प्रमुखता से उपस्थित थे।




Posted in