Kamakhya -gold-outlook-event
18 अप्रैल 2025 4.00 PM
नागपुर - कामाख्या गोल्ड आउटलुक 2025 के तीसरे एडिशन में गोल्ड के दाम को लेकर बेहद दिलचस्प और विविध अनुमान सामने आए। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस विशेष चर्चा में बुलियन, ज्वेलरी और बैंकिंग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया।गोल्ड आउटलुक के आयोजनकर्ता कामाख्या ज्वेल्स के एमडी मनोज झा ने कहा “अगर दुनिया में जियो-पॉलिटिकल तनाव बढ़ता है तो गोल्ड 4000 डॉलर तक भी जा सकता है। लेकिन तनाव में नरमी की खबर आते ही इसमें 2700 डॉलर तक की गिरावट भी आ सकती है।”
भरत सेठ, बटुकभाई संस ज्वेलर्स के वरिष्ठ विशेषज्ञ ने सबसे बुलिश और दमदार बयान दिया,“यह सोने का असली दौर है, गोल्ड अब थमेगा नहीं! सुरक्षित निवेश की बेतहाशा मांग, डॉलर की कमजोरी और दुनिया भर की अनिश्चितता इस तेजी को और हवा दे रही है। गोल्ड सीधा 4000 डॉलर तक उड़ान भर सकता है। और अगर करेक्शन आता भी है तो 2700 डॉलर से नीचे नहीं जाएगा। मेरा साफ मानना है ये बुल रन अभी लंबा चलेगा, और इसे नजरअंदाज करना जोखिम भरा होगा।”
किशोर नार्ने (मोतीलाल ओसवाल) का मानना है कि बाजार में गिरावट अगर आती भी है तो टिकाऊ नहीं होगी। ट्रंप की नीतियों ने अमेरिकी डॉलर की विश्वसनीयता पर असर डाला है, और ऐसे में गोल्ड के लिए 4000 डॉलर का स्तर पूरी तरह मुमकिन है। कुणाल शाह (निर्मल बंग) ने थोड़ा संतुलित नजरिया अपनाते हुए कहा कि शॉर्ट टर्म में 2950 डॉलर तक करेक्शन संभव है, मगर उसके बाद मजबूत रिकवरी के साथ 3400-3450 डॉलर तक भाव लौट सकते हैं।अजय केडिया (केडिया एडवाइजरी) का कहना है कि 2025 की पहली छमाही गोल्ड के लिए बेहद सकारात्मक रह सकती है और भाव 3600 डॉलर तक जा सकते हैं। हालांकि दूसरी छमाही में कुछ दबाव के चलते 2350 डॉलर तक की गिरावट भी आ सकती है।