उमिया औद्योगिक वसाहत और कापसी में बारिश के पानी में डूबने से कंपनियों को भारी नुकसान

Painter: Artist busy on his creative work

Vidarbh-rural-industries-association

20 जुलाई 2024      9.10 PM 

नागपुर - नागपुर शहर में आज सुबह से लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते बारिश का पानी बाहर न निकल पाने से उमिया औद्योगिक वसाहत स्थित कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। वसाहत में बारिश के पानी की निकासी की सरकार व प्रशासन ने उचित व्यवस्था नहीं की जिसके फलस्वरूप बारिश का पानी कंपनियों में करीब 8 फीट तक भर गया। इस वजह से कंपनियों में काम कर रहे मजदूरों की जान पर बन आई और कंपनियों में रखा माल तथा मशीनें भी पूरी तरह से पानी में डूब गई जिसके चलते कंपनियों को आर्थिक नुकसान हुआ है। 

विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष फारूख अकबानी व नागपुर चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव तरुण निर्बाण ने कहा कि, मॉं उमिया औद्योगिक वसाहत, कापसी स्थित कंपनियों में बारिश का पानी भरने से भारी नुकसान हुआ। सरकार से कंपनियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की अपील की है।लाजवाब चाय, सुरुचि मसाले, गांधी बॉडी बिल्डर तथा अंसारी गोडाउन में बारिश का पानी भरने से करोड़ों का नुकसान हुआ। आदिनाथ व कामदार इनकी मेवा की कंपनियों में भी पानी भरने से काफी नुकसान हुआ। मांग की है कि सरकार इस नुकसान की भरपाई दे।




Posted in