पीएनबी रिक्रिएशन क्लब द्वारा क्रिकेट, शतरंज के साथ कैरम मैच का शानदार आयोजन संपन्न

Painter: Artist busy on his creative work

PNB

5 दिसम्बर 2023

नागपुर - पीएनबी रिक्रिएशन क्लब मंडल कार्यालय नागपुर द्वारा नागपुर मण्डल के स्टाफ सदस्यों के लिए आंबेडकर कॉलेज ग्राउंड,दीक्षाभूमि नागपुर में क्रिकेट, शतरंज के साथ ही कैरम मैच का भव्य आयोजन किया गया।  इस अवसर पर संपन्न क्रिकेट मैच में  हरिश वासनकर उप-मंडल प्रमुख की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की।  आशीष चतुर्वेदी मंडल प्रमुख की टीम द्वितीय स्थान पर उप विजेता रही।  शतरंज में सुशील कुमार सिन्हा विजेता ,सुशिल कुमार उप विजेता रहे।कैरम में अविनाश राऊत प्रथम एवं मंगेश गोडबोले द्वितीय स्थान पर रहे। 

इस अवसर पर शाखाओं से सहायक महा प्रबंधक सुशील कुमार मंडल शस्त्र, सहायक महा प्रबंधक रजनीश जैन सीएलपीसी नागपुर,मयंक प्रकाश मुख्य प्रबंधक शाखा पीएलपी ,दिलीप साबले मुख्य प्रबंधक शाखा गांधीबाग, अभिषेक ददरिया मुख्य प्रबंधक शाखा खामला,हेमंत गुप्ता मुख्य प्रबंधक शाखा लकडगंज,आर के प्रधान मुख्य प्रबंधक मंडल सस्त्र तथा मंडल कार्यालय नागपुर से मुख्य प्रबंधक स्वप्निल सांघी के साथ अन्य अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों ने काफी संख्या में सहभागिता की। 

उक्त आयोजन की सफलता हेतु दीपक चांदेकर,सुमित मेश्राम, रोहित गजभिये,अनुराग पाटील,शरद धोंगडे, ने अथक प्रयास किए।




Posted in