रीना सिन्हा ने VED काउंसिल के अध्यक्ष का पदभार संभाला

Painter: Artist busy on his creative work

VED

23 अप्रेल 2024        6.00 PM 

नागपुर - विदर्भ इकोनोमिक डवलपमेंट काउंसिल (VED) की  वार्षिक आम बैठक हाल ही में संपन्न हुई जिसमें निवर्तमान‌ अध्यक्ष देवेंद्र पारेख द्वारा अध्यक्ष का पद रीना सिन्हा को सौंपा गया और शिवकुमार राव द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। रीना सिन्हा ने नए पदाधिकारियों की समिति के नामों की घोषणा की जिसमें देवेंद्र पारेख-आईपीपी, पंकज महाजन, बीके शुक्ला और राहुल उपगन्लावार- उपाध्यक्ष,अमित पारेख-  महासचिव, वरुण विजयवर्गी-  कोषाध्यक्ष, दिनेश नायडू, आशीष शर्मा, और अमित येनूरकर-संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

कार्यकारी समिति के सदस्यों की नई टीम में अमित पारेख, अमित येनूरकर, आशीष शर्मा, अतुल ताजपुरिया, भूपेश शुक्ला, देवेंद्र पारेख, दिनेश नायडू, गोविंद डागा, जागोबा साल्वे, नवीन मालेवार, नवीन मिथल, नारायण गुप्ता, निधि गांधी, पंकज महाजन, राहुल उपगन्लावार, शिवकुमार राव, वरुण विजयवर्गी, विकास जैन, प्रमोद बत्रा, डॉ. प्रीति पेंढारकर, डॉ. टी एस रावल शामिल हैं। नए सदस्यों में निधि गांधी और विकास जैन को कार्यकारी समिति में शामिल किया गया है। वेद (VED) एजीएम में ग्यारह नए सदस्य शामिल किए गए, जिनके नाम हैं हेतल संपत, डॉ. रीता धोडपकर, सीए संजय अग्रवाल, सीए राजेंद्र सिंह, मनीष औरंगाबादकर, तविंदर रावल, सीए राजीव चांद, मोहम्मद मास्टर,अभय देशपांडे, निधि गांधी और विकास जैन शामिल हैं।

रीना सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने पर   अपने अध्यक्षीय संबोधन में विदर्भ जनकल्याण व विकास संस्था के माननीय ट्रस्टी विलास काले और गोविंद डागा को धन्यवाद दिया, जिन्होंने वेद (VED) को आगे बढ़ाने के लिए उन पर भरोसा जताया। रीना सिन्हा ने जिम्मेदार पदों पर काम किया है। वह एनआईआईटी की बिजनेस पार्टनर, मेटलॉक की निदेशक और अब रीना गॉरमेट फूड्स की संस्थापक हैं और रोटरी क्लब ऑफ नागपुर की अध्यक्ष और रोटरी मीन्स बिजनेस की अध्यक्ष के रूप में सामाजिक संगठनों का नेतृत्व कर रही हैं। रीना सिन्हा ने अपने कार्यकाल के लिए विदर्भ 2030 के अपने लक्ष्य की योजनाओं को रेखांकित किया जिसमें विदर्भ की प्रचुर खनिज संपदा,लाॅजिस्टिक सेक्टर, स्टील सेक्टर, एयरोस्पेस एंड डिफेंस,स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, ट्यूरिज्म, मेडिकल एंड हेल्थ ट्यूरिज्म, हेरिटेज, एजुकेशन, राइट टू सर्विस, एनवायरमेंट और पेट्रोकेमिकल काॅम्पलेक्स जैसे अनेक मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा,जिन पर वह लगन से काम करेंगी। उल्लेखनीय है कि पेट्रोकेमिकल काॅम्पलेक्स के मुद्दे को वेद ने अत्यंत प्रभावी और जोरदार ढंग से केंद्र एवं राज्य सरकार के समक्ष उठाया है, आगे इसे मूर्तरूप देने का हरसंभव प्रयास होगा।इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गोविंद डागा, पूर्व अध्यक्ष विलास काले भी उपस्थित थे। महासचिव अमित पारेख ने धन्यवाद ज्ञापित किया।





Posted in