KBL at a glance!

महोदय,


19 वर्षों से सतत प्रकाशित ‘कामा बिजनेस लाइन' विदर्भ की एकमेव त्रैमासिक व्यापारिक पत्रिका है। विदर्भ के व्यापार-जगत में हो रही हलचल-गतिविधियों का यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। समूचे विदर्भ में प्रसारित यह पत्रिका यहाँ कार्यरत व्यापारिक-औद्योगिक प्रतिष्ठानों की समग्र जानकारी और उनकी अभिव्यक्ति का एक सशक्त मंच है। विदर्भ के समस्त व्यापारियों-उद्यमियों को एकसूत्र में पिरोने में पत्रिका ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। ।

हजारों पाठकों की चहेती इस व्यापारिक पत्रिका ने बिल्डर-डवलपर, ऑटोमोबाइल, हेल्थ, इंडस्ट्री, एग्रो, ब्रूम्स, बेकरी, क्लॉथ, सीमेंट कैटलफीड, कैमिस्ट, आयुर्वेद, अगरबत्ती, बारदाना, कुरियर, चिलीज, क्राकरी, कंजूमर प्रॉडक्ट्स, कम्प्यूटर, कोल, दाल, डाइज-केमिकल्स, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, फायरवर्क्स, फुटवेयर, फर्नीचर, फुड इंडस्ट्री, ग्रेन, होजियरी, हार्डवेयर, होम एप्लायंसेज, फरसाण-मिष्ठान्न, होटल, सराफा, किराना, मोटर पार्ट्स, मार्बल, मिल-मशीनरी, आप्टिशियंस, ऑइल, पाइप, पेपर, प्लास्टिक, पेंट, प्लायवुड, स्टील, सर्जिकल, शेयर, टोबेको, ट्रांसपोर्ट, टी, ट्रेवल्स, टैन्ट हाउस, वॉच, राइस इंडस्ट्रीज सहित हर क्षेत्र को छुआ है। शैक्षणिक क्षेत्र में एजुकेशनल इंस्टीट्यूटस, कोचिंग सेंटर्स के लिए भी यह अत्यंत उपयोगी साबित हुई है। ।

गत डेढ़ दशक के दरम्यान हेल्थ, ऑटोमोबाइल, स्टील-हार्डवेयर, सराफा, होटल-रेस्टोरेंट्स, होजियरी-रेडीमेड, बिल्डर-डवलपर विषयों पर पत्रिका के विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं। हेल्थ स्पेशल तो इतने लोकप्रिय हुए कि इनकी मांग समीपवर्ती मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों से हुई और उन्हें वहां बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। पत्रिका का हर अंक संग्रहणीय है।

नागपुर सहित विदर्भ के भंडारा, गोंदिया, वर्धा, चंद्रपुर, गढचिरोली, अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पत्रिका की प्रसार संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है।

पत्रिका में टैक्सेशन की नवीन जानकारियाँ, नए उत्पाद, नए प्रतिष्ठान, व्यापारिक समस्याएं, व्यापार संवर्धन हेतु सुझाव सहित सारी व्यापारिक गतिविधियों का समावेश रहता है। वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरीज के स्थायी कॉलम व्यापार-जगत के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।