विदर्भ पैन एंड स्टेशनर्स एसोसिएशन का पिकनिक के साथ दिवाली मिलन

Painter: Artist busy on his creative work

Vidarbh-pen-&-stationers-association

18 नवम्बर 2025              6.00 PM

नागपुर - विदर्भ पैन एंड स्टेशनर्स एसोसिएशन द्वारा पाटणसावंगी स्थित फन प्लेनेट में पिकनिक के साथ दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।एडवेंचर पार्क एवं अन्य दर्शनीय स्थलों को देखने के साथ सदस्यों ने पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कुछ नया करने के दृष्टिकोण से इस बार वनभोज के साथ दिवाली मिलन समारोह आयोजित किए जाने की बात कही।पूर्व सचिव हरगोविंद मुरारका, सचिव संजय गुप्ता ने भी संबोधित किया।

राकेश आहूजा, हरीश आहूजा,किशन आहूजा, विक्रम आहूजा, धर्मेन्द्र आहूजा, हटवार बंधु, रामप्रसाद देवीशेट्टी, अमर हिरानी, प्रेम चोटवानी, आशीष देशकर, अदनान साचे, दिनेश हिरानी, धीरज अग्रवाल, संजय पौनीकर, गणेश बरडे, रवींद्र नवलाखे, अजीत ठाकरे, संकेत सावल,प्रताप पवार सहित बड़ी संख्या में स्टेशनर्स व्यापारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय गुप्ता और आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सुनील आदमने ने किया।


Posted in