पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पीयूष फत्तेपुरिया अध्यक्ष, प्रतीक जैन सचिव

Painter: Artist busy on his creative work

Paper-traders-association-nagpur

16 नवम्बर 2025                  9.00 AM

नागपुर - दि पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन की 59 वीं वार्षिक आमसभा रजवाड़ा पैलेस में संपन्न हुई।इसमें पीयूष फत्तेपुरिया अध्यक्ष, प्रतीक जैन मानद सचिव एवं नीरज खंडेलवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। ललित सूद उपाध्यक्ष, मनोज जैन सहसचिव तथा कार्यकारणी सदस्यों में विजय खंडेलवाल, यश खंडेलवाल, साहिल खंडेलवाल, प्रकाश आहूजा, संदीप अग्रवाल, मनीष हटवार, गोपाल सावल का चयन हुआ। चुनाव अधिकारी पूर्व एफपीटीए अध्यक्ष महेश खंडेलवाल, मनोज बिरला रहे।

इस सभा में पेपर ट्रेडर्स, जो जीवन के 75 वर्ष पार कर चुके उनका शाल श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सत्कार किया गया।हर्षित भंसाली ने सभी सत्कारमूर्तियों का संक्षिप्त परिचय दिया।पूर्व अध्यक्ष आशीष खंडेलवाल एवं सचिव हर्षित भंसाली का स्वागत किया गया।

एफपीटीए के पूर्व अध्यक्ष असीम बोरडिया, महेश खंडेलवाल, रमेश गांधी आदि ने बाजार की वर्तमान और भविष्य की परिस्थितियों पर अपने विचारों से अवगत कराया।इस सभा में विशेष रूप से विजय खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, बूलचंद खुशलानी, नरेन्द्र जैन, सुधीर जैन, विनोद फत्तेपुरिया, दिलीप जैन,संजय भार्गव के साथ अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

इस वर्ष एफपीटीए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद में किया गया था। इसमें पीयूष डागा के नेतृत्व में नागपुर एसोसिएशन की टीम को ट्राॅफी मिली। विजेता टीम का सत्कार किया गया।सभा का संचालन हर्षित भंसाली ने और आभार प्रदर्शन सचिव प्रतीक जैन ने किया।


Posted in