MIA
16 अप्रैल 2025 4.50 PM
नागपुर - एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) द्वारा लघु उद्योग भारती (एलयूबी) चेम्बर ऑफ स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशंस (कोसिया) और विदर्भ प्लास्टिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीपीआईए) के सहयोग से हाल ही में एक व्यापक फायर सेफ्टी एवं रोकथाम उपायों पर जागरूकता कार्यक्रम और बीमा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन एमआईए के सचिव अरुण लांजेवार ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया।
एमआईए के अध्यक्ष पी. मोहन ने अपने उद्घाटन भाषण में औद्योगिक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा की तैयारी की अनिवार्यता पर बल दिया। एमआईडीसी के डिवीजनल फायर ऑफिसर आनंद परब ने फायर प्रिवेंशन, जोखिम मूल्यांकन और आपातकालीन प्रतिक्रिया पर व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि समय पर प्रशिक्षण और जागरूकता किसी भी आपदा में पहली रक्षक पंक्ति होती है।
इक्विरस रघनाल इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्रा. लि. के श्री यज्ञेश दोशी ने बीमा दावों की प्रक्रिया को सरल रूप में समझाया और पॉलिसी के विवरण को पहले से समझने के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम को और व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करते हुए स्पेसवुड के विवेक देशपांडे ने अपनी फैक्ट्री में हुए एक अग्निकांड का व्यक्तिगत अनुभव साझा किया। उनकी प्रस्तुति में अग्निकांड के बाद की प्रतिक्रिया और पुनःस्थापन रणनीतियों की जानकारी दी गई, जो यह दर्शाती है कि हर संस्था के लिए सक्रिय सुरक्षा उपाय अत्यंत आवश्यक हैं।
राकेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से अजय अग्रवाल एवं राकेश गुप्ता के उत्कृष्ट समन्वय एवं पर्दे के पीछे किए गए प्रयासों की सराहना की गई। कोसिया, एलयूबी और वीपीआईए के प्रतिनिधि सीए राजेश लोढ़ा, सीए नितिन आलशी,आलोक पोहूने एवं जमदार तथा वीपीआईए के अन्य प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। एमआईए टीम के सदस्य कैप्टन सी.एम. रणधीर,सचिन जैन, गणेश जायसवाल, अरविंद कालिया, मनीष सावल, और चरण सिंह की भी सक्रिय भागीदारी रही।