बैंक ऑफ इंडिया नागपुर अंचल में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस

Painter: Artist busy on his creative work

Bank-of-India

13 मार्च 2025             3.45 PM 

नागपुर - अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्‍य में बैंक ऑफ़ इंडिया आंचलिक कार्यालय नागपुर में आंचलिक प्रबंधक जय नारायण व उप आंचलिक प्रबंधक प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन में ‘अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस’ का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में नागपुर अंचल की महिला स्टाफ सदस्यों हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर के जिलाधिकारी की धर्मपत्‍नी डॉ. शालिनी विपिन इटनकर उपस्थित रहीं। डॉ. शालिनी इटनकर सुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट हैं। इसके साथ ही, वह विभिन्‍न प्रकार के सामाजिक कार्य भी करती हैं। वह सामाजिक कार्यों के माध्‍यम से विभिन्‍न जरूरतमंदों की सहायता भी करती हैं। उन्‍हें चित्रकारी का भी शौक है और वह एक बेहतरीन चित्रकार भी हैं।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। डॉ. शालिनी इटनकर ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही 10 मार्च को भारत की पहली महिला अध्‍यापिका एवं समाज सुधारक रहीं सावित्री बाई फुले की पुण्‍यतिथि होने के कारण पूरे सभागृह की ओर से उन्‍हें याद किया गया और श्रद्धांजलि प्रदान की गई। इस अवसर पर, अंचल की विभिन्‍न शाखाओं से जुड़ी बैंक सखियों एवं महिला स्‍वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को भी नागपुर अंचल की ओर से सम्‍मानित किया गया तथा उन्‍हें और अधिक आत्‍मनिर्भर बनने हेतु भी प्रेरित किया गया। इसके बाद, अंचल में कार्यरत अक्षया झांझड को वूमेंस अचीवर अवार्ड से सम्‍मानित किया गया।

इस अवसर पर अंचल की सभी बैंक एसोसिएशनों एवं यूनियनों के पदाधिकारियों की धर्मपत्नियों को भी सम्‍मानित करने के लिए सादर आमंत्रित किया गया था। तत्‍पश्‍चात, जैसे कि हमारे देश की परम्‍परा है कि अतिथि देवो भव: इस परम्‍परा को आगे बढ़ाते हुए, बैंक की ओर से डॉ. शालिनी इटनकर को शॉल, पौधा एवं श्रीफल प्रदान कर हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया गया। इसके बाद, मुख्‍य अतिथि डॉ. शालिनी इटनकर ने अपना संबोधन देते हुए उन्‍होंने सभागृह में उपस्थित सभी महिलाओं से यह विनम्र अनुरोध किया कि उन्‍हें अपने स्‍वास्‍थ्‍य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने भारत की महिलाओं को अधिक से अधिक आत्‍मनिर्भर बनने हेतु भी प्रेरित किया और कहा कि उन्‍हें आर्थिक निर्णयों में भी बढ़-चढ़कर हिस्‍सेदारी करनी चाहिए।

डॉ. शालिनी इटनकर ने इस वर्ष के अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस की थीम पर भी विशेष जोर दिया और बताया कि इस वर्ष का थीम है अधिकार (राइट), समानता (इक्‍वेलिटी) एवं सशक्तिकरण (इम्‍पावरमेंट)। उन्‍होंने आगे कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तथा उन्‍हें और भी आगे बढ़ते रहना चाहिए जिससे नए एवं सभ्‍य समाज की कल्‍पना को साकर किया जा सके। इस दौरान उपस्थित महिला स्‍टाफ सदस्‍यों द्वारा विभिन्‍न कार्यक्रमों जैसे गीत गायन, नृत्‍य आदि का भी आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए, आंचलिक प्रबंधक जय नारायण ने महिलाओं की जीवनी पर एक खूबसूरत कविता प्रस्‍तुत करते हुए महिला की विभिन्‍न भूमिकाओं का बहुत ही सहज एवं मार्मिक वर्णन किया। इस कविता पर संपूर्ण सभागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। अंत में उप आंचलिक प्रबंधक प्रमोद कुमार ने सभागृह में उपस्थित सभी महिलाओं का आभार प्रकट किया। उन्‍होंने विशेष रूप से डॉ. शालिनी इटनकर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम उनके द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया को दिए गए उनके अमूल्‍य समय के लिए विशेष रूप से आभारी हैं। धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ ही, इस विशेष कार्यक्रम का समापन हुआ।




Posted in