Nagpur-sarafa-association
11 मार्च 2025 2.30 PM
नागपुर - सोना चांदी ओल कमेटी (नागपुर सराफा एसोसिएशन) सराफा बाजार इतवारी की त्रैवार्षिक सर्वसाधारण सभा पुरुषोत्तम कावले की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सभा में नई कार्यकारिणी मंडल का चुनाव किया गया जिसमें राजेश रोकड़े अध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी दीपक जवेरी एवं उनकी टीम ने चुनाव कराया।
निर्विरोध नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में राजेश रोकड़े अध्यक्ष,पंकज बखाई एवं मनोज रांवका उपाध्यक्ष, अंशुल हरड़े सचिव, अनूप उदापुरे सहसचिव, राजेश शाह कोषाध्यक्ष शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में अभय कुमार कोठारी,अनिष्ठ धरमठोक, राहुल आसरे, हिमांशु अरमरकर,नीरज धाराशिवकर,जल्पेश काटकोरिया, अभिषेक अग्रवाल, राजेश लोंदे,विशाल रोकड़े शामिल हैं।
प्रमुख मार्गदर्शक पुरुषोत्तम कावले, राजेन्द्र काटकोरिया,मनु सोनी, राजकुमार गुप्ता, रविकांत हरड़े, दिलीप मोढ हैं।