एनवीसीसी के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को भव्य प्रतिसाद

Painter: Artist busy on his creative work

NVCC

11 फरवरी 2025                    8.00 AM

नागपुर -  नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत चेंबर द्वारा बैद्यनाथ चौक स्थित अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से व्यापारियों एवं उनके परिवारजनों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच पर चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिरकर, पीआरओ सीए हेमंत सारंडा, प्रमुख अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती, अरिहंत हॉस्पिटल के चेयरमैन निखिल कुसुमगर, राइस ऑयल कंपनी के डायरेक्टर विजय  सरोगी, सुषमा कुसुमगर आदि उपस्थित थे।

चेंबर के पदाधिकारियों व सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का शाल पहनकर तथा श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर सत्कार किया गया। अर्जुनदास आहूजा ने प्रस्ताविक भाषण दिया।

मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती ने संबोधित करते हुए कहा कि जब वे छोटे थे जब से चेंबर को देखते आ रहे हैं। आज बहुत खुशी होती है यह देखकर कि व्यापारियों के हित में चेंबर सदैव खड़ा रहता है। व्यापारी वर्ग अपने व्यवसाय में इतना व्यस्त रहता है कि उसे जब तक कोई भी बड़ी शारीरिक तकलीफ नहीं होती वह खुद की जांच करने नहीं जाता, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने से वह न सिर्फ खुद की बल्कि अपने परिवार की भी जांच करवा लेता है। उन्होंने इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर वर्ष में दो बार आयोजित करने की बात कही, ताकि व्यापारी सदैव स्वस्थ और मस्त रहें।

अरिहंत हॉस्पिटल के चेयरमैन निखिल कुसुमगर ने हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं से अवगत कराया और कहा कि व्यापारियों ने अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि सारी बीमारियां प्रारंभ ही उसके कारण होती हैं।

शिविर में डायबिटीज, बी.पी., हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा, बोर्नमेरो, रक्त जांच, ईसीजी आदि अनेक प्रकार की शारीरिक जांच की गई। इस शिविर का लाभ कई व्यापारियों द्वारा लिया गया। शिविर में डॉ. उत्कर्ष शाह, डॉ. पलक शाह, डॉ. अमित श्रावणकर, डॉ. शिवम चोपड़ा एवं डॉ. पल्लवी मदान ने  जाँंच में सहयोग किया। राइस ऑयल कंपनी के डायरेक्टर विजय सरोग द्वारा शिविर में आए हुए व्यापारियों को उपहार स्वरूप् 1-1 किलो के राइस ऑयल के पैकेट दिए गए।

शिविर को सफल बनाने में राकेश गांधी, धर्मेन्द्र आहूजा, व हरजीतसिंग बावेजा ने प्रयास किया। प्रमुखता से पूर्व अध्यक्ष डॉ दीपेन अग्रवाल, सतीश बंग, मोहन गट्टानी, मोहन चोईथानी, रामअवतार तोतला, जयप्रकाश पारेख, मधुसूदन सारडा, योगेश भोजवानी, निखिल अग्रवाल, महेशकुमार कुकडेजा, ललित सूद एवं बड़ी संख्या में व्यापारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे।




Posted in