Shagun-Events
- प्रदर्शनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टाॅल्स
- विभिन्न कार्यक्रम और ईनाम जीतने के भरपूर अवसर
17 जनवरी 2025 10.00 AM
नागपुर - रेशिमबाग मैदान में आज 17 से 26 जनवरी तक इंडिया इंटरनेशनल शाॅपिंग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। शगुन इवेंट्स के डायरेक्टर गोविन्द राठी ने बताया कि इस वर्ष यह प्रदर्शनी पिछले वर्षों से अलग होगी। इसमें देश-विदेश के स्टाॅल्स शामिल होंगे। प्रदर्शनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने 'शगुन' मुंबई की इवेंट के सहयोग से आयोजन कर रही है। इवेंट के डायरेक्टर मयूर नरवानी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अफगानिस्तान के ड्रायफ्रूट्स, ईरान से साइफरोन हनी, ज्वैलरी,टर्की की हैंडमेड लाॅम्प्स, टर्की पाकीजा कग लावा, लेबनान ज्वैलरी,मलमल काॅटन लोन, ईरानियन कार्पेट्स आदि के स्टाॅल्स शामिल हैं।
इसके अलावा रामबंधु,नीलोन्स,चूरण,मालाज,मदर्स रेसिपी, इमिटेशन ज्वैलरी, कश्मीरी साड़ी, सनग्लासेज, कास्मेटिक, जयपुरी बैंगल्स, लखनवी गारमेंट्स,अनस्टिच डिजाइनर सूट्स, फुटवेयर,ब्रास क्रोकरी,लेदर बैग्स,बेल्ट्स व वाॅलेट्स,कोटा साड़ी, बनारसी साड़ी, दुबई स्टाइल कप्तान, फर्नीचर, बेडरूम सेट्स, हैंडीक्राफ्ट, डायनिंग सेट्स, सहारनपुर फर्नीचर,बांबू क्रोकरी,एलईडी कैंडल्स,किचन अप्लायंसेज और बहुत कुछ शामिल है।
कोर्डिनेटर तृप्ति राठी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में नाबार्ड गट,खादी गट, महिला उद्योजिका के कुल 250 स्टाॅल्स होंगे। आगंतुकों के लिए हर घंटे में लकी ड्रा और सरप्राइज फुड का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में 10,000 से ज्यादा शाॅपिंग कूपन जमा करने पर सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा।हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। संगठनों को कार्यक्रम करने के लिए स्टेज और साउंड फ्री दिया गया है।इस परियोजना में चेंबर ऑफ स्माॅल इंडस्ट्री एसोसिएशन (कोसिया) विदर्भ चेप्टर के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह और कलादालन संस्थान के डाॅ. सुनील फुडके एसोसिएट के रुप में शामिल हैं।