Nagpur-sarafa-association
जीजेसी अध्यक्ष के स्वागत में निकली सराफा व्यवसायियों की भव्य रैली
10 जनवरी 2025 4.30 PM
नागपुर - ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के अध्यक्ष राजेश रोकड़े के नागपुर आगमन पर भव्य स्वागत रैली निकाली गई और उनका सत्कार किया गया।
नागपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कावले ने बधाई देते हुए कहा कि नागपुर सराफा के लिये बहुत ही गर्व की बात है कि, संपूर्ण भारत के 50000 से अधिक बिग ज्वेलर्स में से नागपुर से राजेश रोकड़े जीजेसी के नये चेयरमैन नियुक्त हुए। जीजेसी पूरे भारत के ज्वैलर्स का प्रतिनिधित्व करती है।उन्होंने कहा कि राजेश रोकड़े को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है और हमें पूरा विश्वास है कि वे सभी की आशा-अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
अपने सत्कार के जवाब में राजेश रोकड़े ने नागपुर सराफा एसोसिएशन एवं नवयुवक सराफा एसोसिएशन के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद नागपुर में मेरे पहले आगमन पर मेरा इतना गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं आपका आभारी हूँ। यह रैली मेरे और मेरे परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगी।
आपके सहयोग और समर्थन से, मैं जीजेसी के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मैं अपने 100 से अधिक वर्षों के पारिवारिक व्यवसाय की विरासत को आगे बढ़ाने और हमारे उद्योग के लिए नए अवसरों की खोज करने के लिए तैयार हूँ।
रोकड़े ने कहा,मैं आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूँ और हमारे उद्योग के लिए नए अवसरों की खोज करने के लिए तत्पर हूँ। मैं विशेष रूप से नागपुर सराफा एसोसिएशन एवं नवयुवक सराफा एसोसिएशन को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मेरा स्वागत करने के लिए इतनी मेहनत की। मैं आपके आतिथ्य और सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहूँगा।