Dalvi-Anusandhan-Kendra
9 जनवरी 2025 4.50 PM
नागपुर - डॉ दलवी स्मारक एवं अनुसंधान केन्द्र की संस्था के कार्यकारिणी मंडल के 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनाव हुए। इसमें अध्यक्ष कमलेश ठवकर, उपाध्यक्ष सुभाष गोतमारे, मोहन अग्रवाल, सचिव पुरुषोत्तम घाटोले, सहसचिव डॉ रवीन्द्र भेलोंडे, डॉ श्रीकांत पोटे, कोषाध्यक्ष गणेश बेऊलकर, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ अनिल राऊत और सदस्य नाना आखरे, डॉ प्रवीण गुप्ता, कन्हैयालाल धाकड़,लक्ष्मीदास पटेल, पवन सिंह राजपूत, ताराचंद अग्रवाल, किशोर पटेल का चयन हुआ।