हार्डवेयर डीलर्स एसोसिएशन का दीपावली मिलन सौल्लास संपन्न

Painter: Artist busy on his creative work

Hardware-dealers-association

2 दिसम्बर 2024                         5.40 PM

नागपुर - हार्डवेयर डीलर्स एसोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन गांधीसागर तालाब के पास स्थित नक्षत्र सभागृह में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेश लाड,कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एनसीसीएल अध्यक्ष कैलाश जोगानी, एनवीसीसी अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, मुरलीधर गुप्ता, जगदीश बंग,सज्जाद हुसैन, सज्जन केडिया,सुदीप जैन की उपस्थिति में हुआ। प्रमुख अतिथि कैलाश जोगानी व विशेष अतिथि अर्जुनदास आहूजा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए व्यापार में आ रही परेशानियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी बंधु जिन्होंने आयु के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और व्यापार में सक्रिय हैं,उनका सत्कार किया गया।साथ ही 75  प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को उपहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।

इंडियन आइडियल फेम अभिजीत कड़ू द्वारा ऑर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन सचिव हरीश काकुमानी ने तथा आभार प्रदर्शन सहसचिव भरत भागचंदानी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय पुगलिया,कमल लालवानी,प्रणित डागा,राजीउल्लाह खान, योगेश नाचनकर,गुंजन लाड और मुर्तुजा काटावाला ने सहयोग दिया।




Posted in