नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन के सेदानी अध्यक्ष, छाबरिया सचिव

Painter: Artist busy on his creative work

The-Nagpur-Itwari-Kirana-Merchants-Association

2 दिसम्बर 2024                                 3.30 PM

नागपुर - वर्ष 2024-25 के लिए दि नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन की वार्षिक सर्व साधारण सभा में संचालक मंडल के  निर्विरोध हुए चुनाव में प्रमोद सेदानी को अध्यक्ष व पंकज छाबरिया को सचिव चुना गया। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में हरीश फुलवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुलशन साजनानी कनिष्ठ उपाध्यक्ष,दिव्येश ठक्कर सहसचिव, कुंदन सिंह बैस सहसचिव और अशोक वाघवानी कोषाध्यक्ष चुने गए।

संचालक मंडल में अशोक हेमनानी,भरतकुमार शाह, बिहारीलाल छाबरिया, गोविन्द पटेल, हेमंतकुमार गोयल, जगदीश बसरानी, मोहम्मद अशरफ, नरेन्द्र ठुठेजा, नरेशकुमार ग्यामलानी, सचिन गुलाटी,संदीप जैन, ताराचंद लेखवानी व उन्नीकृष्णन के वायकोडीन शामिल हैं।

चुनाव अधिकारी सुभाष अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया। पूर्व अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने चुनाव अधिकारी के रूप में चुनावी प्रक्रिया का निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण संचालन करने के लिए चुनाव अधिकारी की मुक्त कंठ से सराहना की तथा स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव का स्वागत कर अभिनंदन भी किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सेदानी ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है वे पूरी कटिबद्धता के साथ उसका निर्वाह करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में चिखली कलमना स्थित भूखंड पर प्रस्तावित न‌ए किराना मार्केट यार्ड के निर्माण को गति देना उनकी प्राथमिकता होगी। नवनिर्वाचित सचिव पंकज छाबरिया ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।




Posted in