The-wholesale-cloth-&- yarn-merchant-association
20 नवम्बर 2024 9.50 AM
नागपुर - दि होलसेल क्लाॅथ एंड यार्न मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से “100% मतदान एवं स्वास्थ्य शिविर” जैन भवन गांधीबाग, नागपुर में आयोजित किया गया। दि होलसेल क्लाॅथ एंड यार्न मर्चंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण तोष्णीवाल ने स्वागत भाषण में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान करने तथा अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।
दि होलसेल क्लाॅथ एंड यार्न मर्चेंट एसोसिएशन के मुख्य संयोजक महेशकुमार कुकडेजा ने बताया कि इस शिविर का इस शिविर में तकरीबन 400 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। भारी संख्या में व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। सभी ने मतदान करने की शपथ ली एवं 100% मतदान करवाने का संकल्प लिया। शिविर में स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन, खापरी के जनरल फिजिशियन, श्री माहेश्वरी युवक संघ सार्वजनिक दवाखाना द्वारा पैथालाॅजी जाँच, इंडियन डेंटल एसोसएिशन द्वारा दंत जाँच, डाॅ नकुल सुरेश चांडक द्वारा हड्डियों की घनत्व जांच, माधव नेत्र पेढ़ी एवं सक्षम द्वारा नेत्र जांच की सेवाएं दी गई।
इस कार्यक्रम के आयोजन में एसोसिएशन के सचिव प्रताप थावरानी, मुख्य संयोजक महेशकुमार कुकडेजा, संयोजक मुकेश जसोरे, उपाध्यक्ष प्रकाश डागा, माणक भूतड़ा एवं सहसचिव कन्हैयालाल कृपलानी, ओम लालवानी एवं कोषाध्यक्ष कमलकिशोर सारडा, पूर्वाध्यक्ष रामअवतार तोतला, दिनेश सारडा, अजय मदान, गोपाल भाटिया, उमाकांत जाजू ,गोपाल मुल्तानी, पीयूषभाई शाह, जेठमल डागा, अरविंद चांडक, घनश्याम राठी, राजेश लोया, महेश बतरा, अनुराग सारडा, मनोज लोया, एवं ऋषभ भूतड़ा ने विशेष प्रयास किए।
विशिष्ट अतिथि नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिरकर, नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स लि. के अध्यक्ष कैलाश जोगानी, सचिव विजय जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष गोविंद पसारी, नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कमल तापड़िया एवं सचिव गिरधर चांडक, कैमिट के अध्यक्ष डॉ. दीपेन अग्रवाल व माहेश्वरी युवक संघ के अध्यक्ष महेश बजाज अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ उपस्थित थे।
इस शिविर को आयोजित करने में शहर की जिन संस्थाओं ने विशेष सहयोग दिया उनमें दि स्टेनलेस स्टील एंड मेटल मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष राम कलंत्री, सचिव महावीर लटूरिया, संयोजक संकेत अग्रवाल, नवयुवक सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज लूणावत, सचिव नीरज धाराशिवकर, संयोजक अनिल सोनी, दि नागपुर मिल्स एंड मशीनरी एसोसिएशन संयोजक मोहन गट्टानी, नागपुर जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक संघवी, सचिव पंकज पड़िया, संयोजक कन्हैयालाल मोटवानी, विदर्भ पेन एन्ड स्टेशनरी मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, सचिव संजय गुप्ता, संयोजक सुनील आदमने, सोना चांदी गलाई एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकुमार गडदे, सचिव अतुल गायकवाड, संयोजक सुभाष पवार, भारतीय स्वर्णकार समाज के सचिव ओंकारेश्वर गुरव, दि नागपुर होलसेल होजियरी री एंड रेडीमेड गारमेंट वेलफेयर असोसिएशन के संयोजक विनय जैन, दि होलसेल क्लाॅथ मार्केट सोसायटी के अध्यक्ष सुशील झाम, संयोजक जीतू कृपलानी, हार्डवेयर डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हितेश लाड़, सचिव हरीश काकुमानी संयोजक भारत भागचंदानी, जागनाथ रोड मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कल्पेश मदान, सचिव पंकज मुनियर, संयोजक ऋषि चावला, गोलीबार गांजाखेत व्यापारी एसोसिएशन के सचिव स्वप्निल अहिकर व संयोजक मनोहरलाल आहूजा, दि पेपर टेड्रर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष खंडेलवाल, सचिव हर्षित भंसाली ने उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही सभी सदस्य एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उभरते क्रिकेट खिलाड़ी मयंक जसोरे का स्वागत किया गया। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दि होलसेल क्लाॅथ एंड यार्न मर्चंट एसोसिएशन के संयोजक मुकेश जसोरे ने दी।