स्टील एंड हार्डवेयर चेम्बर ऑफ विदर्भ का पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन संपन्न

Painter: Artist busy on his creative work

Steel-&-hardware-chamber-of-vidarbh

17 नवम्बर 2024                         12.40 PM

नागपुर - विदर्भ के स्टील व हार्डवेयर व्यापारियों की अग्रणी संस्था स्टील एंड हार्डवेयर चेम्बर ऑफ विदर्भ का पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन एवं जीवन गौरव सम्मान समारोह  नैवेद्यम ईस्टोरिया लॉन, भारत नगर चौक, कलमना रोड, नागपुर में संपन्न हुआ। समारोह में सर्वप्रथम चेम्बर के अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सचिव दिनेश पी. अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्य परिजनों का अभिवादन किया।

दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम सन्विजय ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, राजेश स्टील एंड वायर इंडस्ट्रीज, महालक्ष्मी ट्रेडिंग कार्पोरेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष, राजेश सारडा ने सभी सदस्यों को दीपावली और नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी व्यापारियों से विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिये और अपने स्टाफ को भी मतदान कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

इस वर्ष चेम्बर द्वारा स्टील उद्योग से नंन्दकिशोर सारडा को “Metafence Lifetime Achievement Award” से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के प्रायोजक नागपुर वेल्डवायर प्रोडक्ट्स प्रा लि थे ।

इस समारोह के अंतर्गत चेम्बर सदस्यों के 16 प्रतिभाशाली बच्चों को रजत-पदक और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा चेम्बर परिवार में जिन दंपत्ति सदस्यों के विवाह की रजत जयंती पूर्ण हुई है ऐसे 5 दंपत्ति व जिनकी आयु 65 वर्ष हुई ऐसे 1 सदस्य का सत्कार किया गया। दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर चेम्बर द्वारा कार्निवल का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों एवं छोटे-बड़े बच्चों ने कार्निवल का भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर चेम्बर के भूतपूर्व अध्यक्ष व CAMIT के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दीपेन अग्रवाल का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि चेम्बर के सभी सदस्यों को संगठीत होकर रहना चाहिए।

नन्दकिशोर सारडा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि, मैं स्टील चेम्बर के वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन लेकर और प्रामाणिकता से व्यापार करके इस मुकाम तक पहुंचा हूं।

दिनेश पी. अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ सदस्य, विशेष उपस्थित महानुभावों एवं उपस्थित सभी सदस्य परिवारजनों का आभार मानते हुए कार्यक्रम को विराम दिया।

समारोह में प्रमुखता से चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य प्रफुल्लभाई दोशी, रामस्वरूप सारडा, संदीप वी. अग्रवाल, अमित पोद्दार, अरविन्द कोठारी, राजेश लखोटिया, मनोज खेमानी, मनीष जेजानी, सूर्यकान्त अग्रवाल एवं एनसीसीएल के अध्यक्ष कैलाश जोगानी व सचिव विजय जयस्वाल एवं अन्य सदस्य परिवार बडी संख्या में उपस्थित थे।




Posted in