Nagpur-Bardana-Merchant-Association
24 अक्टूबर 2025 5.00 PM
नागपुर - नागपुर बारदाना मर्चेंट एसोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन हर्षोल्लास से सिंधु भवन ईस्ट वर्धमान नगर में संपन्न हुआ। अध्यक्ष किशोर राठौड़, मधुसूदन सारडा, दिनेश न्यायखोर,जवाहर चुग ने पूर्व नागपुर के लोकप्रिय विधायक कृष्णा खोपडे, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, सचिव सचिन पुनियानी,उपाध्यक्ष फारूखभाई अकबानी, नागपुर चेंबर आफ के अध्यक्ष कैलाश जोगानी, सचिव तरूण निर्बाण, कैट नागपुर के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राधाकृष्ण हास्पिटल के अध्यक्ष गोविन्द पोद्दार, दोसर वैश्य समाज नागपुर के अध्यक्ष अश्विन गुप्ता का स्वागत किया।
विधायक कृष्णा खोपडे ने बताया कि पूर्व नागपुर में सर्वाधिक विकास कार्य हो रहे हैं व आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे।व्यापारियों की समस्यायों का हल निकालने का आश्वासन दिया।
बारदाना के सभी सदस्यों को स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन सारडा ने तथा आभार प्रदर्शन दिनेश न्यायखोर ने किया। सुरुचि भोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सफलतार्थ चंदूलाल वाधवानी, राजू छाबरिया, रज्जाक भाई, उद्धव छोडवानी, सागर, मोतीसिंग गवड मनोज किंगरे,नरेन्द्र परमार, सुदामा खुराणा,निखिल हरड़े , रितेश राठौड,निखिल छाबरिया, योगेश सुंदर, सचिन आहूजा ने प्रयत्न किया।























































