CAIT-nagpur
15 अक्टूबर 2025 9.20 PM
नागपुर - हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न लोकल के लिए वोकल को आगे बढ़ाने हेतु सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के दशहरे के संबोधन में स्वदेशी वस्तुओं पर जोर देने की बात को ध्यान में रखते हुए टीम कैट नागपुर ने स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी 7 से 14 नवंबर भीलगांव तथा नवंबर आखिर में हिंदी मोर भवन, झांसी रानी चौक पर आयोजित करने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण भरतिया ने स्थानीय वस्तु निर्माताओं से आह्वान किया है कि वह टीम कैट नागपुर के पदाधिकारी से संपर्क करें और इस प्रदर्शनी में अपने माल का स्टाल लगाएं। हमारे स्थानीय लोगों को मालूम रहना चाहिए की हमारे रोजमर्रा की चीज चाहे वह हाथ धोने का साबुन रहे, कपड़े धोने का रहे, वाशिंग मशीन का रहे, बर्तन साफ करने का रहे या फर्श आदि कोई भी वस्तु साफ करने के लिए लिक्विड और बार हमारे लोग बना सकते हैं, बना रहे हैं,उनका माल ही खरीदें। यह संदेश भेजना जरूरी है।
हमारी बहुत सी महिलाएं बहुत अच्छे-अच्छे व्यंजन, खाने के पदार्थ बनाती हैं। वह अपने पदार्थ का भी लोगों के सामने प्रदर्शन करें। इस प्रदर्शनी से हमें यह लाभ मिलेगा की आम लोगों को यह मालूम पड़े की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के माल के सामने लोगों को हमारा माल भी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है, पैसे भी बचाना है।
टीम कैट नागपुर की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी हमें लगातार लगानी है। महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे लाना है।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो महिलाओं की सशक्तिकरण की बात करते हैं, कौशल विकास की बात करते हैं, इसी को हमें और मजबूत बनाना है।
बैठक में प्रमुखता से प्रेसीडेंट राजकुमार गुप्ता, संरक्षक किशोर धाराशिवकर, ज्ञानेश्वर रक्षक, सचिव विनोद गुप्ता, गोविंद पटेल, सरिता चौरसिया, ज्योति अवस्थी, दीपा पचौरी, कैलाश छाबरिया , राजू जैन रविंद्र गुप्ता, संजीवनी चौधरी, अजय गुप्ता, संतोष गुप्ता,विजय चौरसिया, मधुसूदन सारडा, सपना तलरेजा, जयश्री गुप्ता, कल्पना पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।