VCCI-Akola
विदर्भ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वार्षिक आम बैठक सौल्लास संपन्न
अकोला - अकोला पश्चिमी विदर्भ में व्यापार और उद्योग के लिए सभी तरह से उपयुक्त केंद्र है और हम जिले के औद्योगिक और वाणिज्यिक विकास को पूरी तरह से आगे बढ़ाएंगे, यह आश्वासन भाजपा व्यापार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और उद्यमी वीरेंद्र कुकरेजा ने दिया। अपने शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहे विदर्भ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 91वीं वार्षिक आम बैठक खंडेलवाल भवन में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। कुकरेजा बैठक का मार्गदर्शन कर रहे थे।
नये उत्पादों को दें बढ़ावा - अशोक जैन
बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों से प्रतियोगिता को देखते हुए लघु, मध्यम एवं बडे उद्योजक व व्यापारियों ने नये-नये उत्पाद निर्मिती की ओर कूच करना समय की मांग है। आनेवाला समय यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होकर ऐसी प्रगत तकनीक का है। उद्योजक, व्यापारियों ने अपने पारंपारिक व्यापार व उद्योग को विकसित व सुसंस्कृत करने का आवाह्न जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड, जलगांव के अध्यक्ष अशोक जैन ने किया।
मंच पर उपस्थित रहे अतिथिगण
चेंबर के अध्यक्ष निकेश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस वार्षिक आमसभा में भाजप व्यापार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं उद्योजक वीरेंद्र कुकरेजा, सांसद अनूप संजय धोत्रे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि मंच पर चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धार्थ रूहाटिया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, मानद सचिव नीरव वोरा, कोषाध्यक्ष किशोर बाछुका, सहसचिव किरीट मंत्री, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल आदि गणमान्य उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत विदर्भ केसरी स्व.ब्रिजलाल बियानी की प्रतिमा के पूजन से हुई। इस वार्षिक आमसभा में सुबह बिजनेस सत्र सम्पन्न हुआ। इसमें पिछले वर्ष के खातों और बजट को मंजूरी दी गई और वर्ष 2025-26 के बजट को मंजूरी दी गई। वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर सीए प्रशांत लोहिया को नियुक्त किया गया।
वीसीसीआई पुरस्कार बांटे
इसके बाद दूसरा सत्र शुरू हुआ जिसमें उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों को विभिन्न श्रेणियों में वीसीसीआई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसमें कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पुरस्कार गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड के ब्रिजमोहन चितलांगे को, सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार काइट्स रोबोटिक्स की काजल राजवैद्य को, सर्वश्रेष्ठ फैमिली व्यवसाय पुरस्कार आरआर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज मूर्तिजापुर के कैलास अग्रवाल और अविन अग्रवाल को और पहली पीढ़ी के उद्यमी पुरस्कार क्राफ्टिंग फ्यूचर ब्रिक्स के हिमांशु एवं अंकुश सुरेश खंडेलवाल को दिया गया। साथ ही चंचल भाटी को श्रेष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, तथा एड. सुभाष सिंह ठाकुर को उपसमिति सदस्य का पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर चैंबर के पुरस्कार चयन समिति के निर्णायक रमाकांत खंडेलवाल, विजय पनपालिया, सीए प्रशांत लोहिया, इवेंट पार्टनर स्टार एग्रीवेयर हाउसिंग के क्षेत्रीय प्रमुख कैलाश कालबांडे, खंडेलवाल भवन के प्रमोद खंडेलवाल, चैंबर कर्मचारी गिरिराज लखोटिया, मंगेश रघुवंशी, रेवत पलसपगार को भी सम्मानित किया गया।
अपने प्रस्ताविक में चैंबर अध्यक्ष निकेश गुप्ता ने चैंबर की विभिन्न गतिविधियों तथा व्यापार एवं उद्योग जगत के बारे में बताया ।इस अवसर पर स्टार एग्रीवेयरहाउसिंग के कैलाश कालबांडे ने अपने संस्था के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सांसद अनूप धोत्रे ने सभा को संबोधित करते हुए व्यापारियों से जिले के औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देने की अपील की।
कारोबारियों से साधा संवाद
सभा में अशोक जैन ने उपस्थित व्यापारियों एवं कारोबारियों से सीधे संवाद साधकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर चैंबर की पत्रिका का विमोचन गणमान्य अतिथियों द्वारा एवं बुलेटिन कमेटी के संतोष छाजेड़, राहुल मित्तल, रोहित रूंगटा, मनोज अग्रवाल, एड सुरेश अग्रवाल की उपस्थिति मे किया गया।अतिथि परिचय नीलेश अग्रवाल, राहुल मित्तल, संतोष छाजेड़ ने दिया। उत्कृष्ट संचालन चैंबर के सचिव नीरव वोरा ने किया एवं आभार श्रीकांत गोयनका ने माना। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
उद्योजकों की उल्लेखनीय उपस्थिति
इस आमसभा में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत खेतान, विक्रम गोयनका, श्रीकिसन अग्रवाल, अशोक डालमिया, अशोक गुप्ता, वसंत बाछुका, निरंजन अग्रवाल, कमलेश वोरा, रमाकांत खंडेलवाल, विजय पनपालिया, राजकुमार बिलाला, कार्यकारिणी सदस्य एवं उपसमिति सदस्य आशीष चंदाराना, मनीष केडिया, रूपेश राठी, गुलशन कृपलानी, केतन गुप्ता, कमल खंडेलवाल, शैलेश अलीमचंदानी, प्रणय कोठारी, शैलेन्द्र कागलीवाल, राजकुमार राजपाल, सलीम डोडिया, पंकज कोठारी, कृष्णा शर्मा, शांतिलाल भाला, दिलीप खत्री, सज्जन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, राजीव शर्मा, मधुर खंडेलवाल,आशुतोष वर्मा, महेश मुंदड़ा, नमन खंडेलवाल, पीयूष खंडेलवाल, आशीष अमीन, दीपाली देशपांडे, दिनेश पालड़ीवाल शेगांव, बिपिन गांधी खामगांव, महेंद्र तलरेजा अकोट, दीपक वाटमारे बार्शीटाकाली, नितिन भारुका मूर्तिजापुर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं उद्योजक उपस्थित थे।