एमआईए ने सुरक्षा, साइबर खतरों और अतिक्रमण चुनौतियों पर पुलिस अधिकारियों के साथ किया संवाद

Painter: Artist busy on his creative work

MIA

11 मई 2025                   1.40 PM

नागपुर - औद्योगिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने और कानून व्यवस्था के समन्वय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (MIA), नागपुर द्वारा हिंगना एमआईडीसी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय संवाद बैठक का आयोजन किया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता उप पुलिस आयुक्त (जोन 1) लोहित मतानी ने की। बैठक में प्रमुख रूप से एसीपी सतीश गुरव (एमआईडीसी जोन) एसीपी  अशोक शिर्खे (सोनेगांव जोन) एमआईडीसी, हिंगना, वाड़ी, सोनेगांव, प्रतापनगर एवं बजाज नगर थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकगण उपस्थित रहे।निम्न प्रमुख चर्चा के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई।

औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या

प्रतिभागियों ने औद्योगिक सड़कों और खुले क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण के कारण माल परिवहन, लॉजिस्टिक्स और आपातकालीन सेवाओं में आ रही बाधाओं पर गंभीर चिंता जताई। पुलिस अधिकारियों ने नगर प्रशासन के सहयोग से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अतिक्रमण वाले हॉटस्पॉट्स की नियमित निगरानी की बात कही।

साइबर सुरक्षा और डिजिटल खतरों से सुरक्षा

डिजिटलीकरण के बढ़ते दायरे में डेटा चोरी, फ़िशिंग, रैनसमवेयर जैसे खतरों पर गहन चर्चा हुई। पुलिस अधिकारियों ने समय पर रिपोर्टिंग, फॉरेंसिक ट्रैकिंग और उद्योगों में जागरूकता सत्र आयोजित करने की बात कही।डीसीपी लोहित मतानी ने विशेष रूप से आगाह किया कि विदेशी तत्वों से साइबर हमलों का खतरा वास्तविक और गंभीर है, अतः उद्योगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

भौतिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया

रात्रिकालीन चोरी, घुसपैठ और धीमी प्रतिक्रिया जैसी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। समाधान हेतु सुझाव दिए गए जैसे गश्त में वृद्धि, निगरानी प्रणाली का सुदृढ़ीकरण और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति। पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष प्रतिक्रिया टीम नियुक्त करने पर भी विचार किया। डीसीपी द्वारा दिए गए निर्देश दिए गए कि सभी उद्योगों में सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील हों,रिकॉर्डिंग के लिए पर्याप्त बैकअप मेमोरी सुनिश्चित की जाए,विदेशी साइबर खतरों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए।

औद्योगिक सहभागिता एवं समन्वय सत्र का कुशल संचालन सचिन जैन, अजय अग्रवाल, अरुण लांजेवार एवं निशांत बिरला ने किया, जिनके प्रयासों से बैठक केंद्रित और परिणामदायी रही।बैठक में एमआईए टीम के साथ-साथ प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधि कैप्टन रणधीर, गणेश जायसवाल, अरविंद कालिया, प्रवीण पालकर, चरण सिंह और राकेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।बैठक सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुई। डीसीपी  मतानी ने इस पहल की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा, साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा,उद्योगों और स्थानीय पुलिस के बीच समर्पित संवाद चैनल स्थापित किया जाएगा। एमआईए टीम और उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों ने इस संवाद को उपयोगी बताते हुए ऐसे नियमित संवादों की आवश्यकता पर बल दिया।




Posted in