ऑप्टिकल एसोसिएशन का टैक्स एवं एमएसएमई सेमिनार संपन्न

Painter: Artist busy on his creative work

Optical-association

28 अप्रैल 2025                9.15 PM 

नागपुर - ऑप्टिकल एसोसिएशन नागपुर द्वारा कल नागपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में व्यापारी वर्ग को लाभ पहुंचाने हेतु एवं व्यापार में टैक्स और एमएसएमई किस तरह लोगों की मदद कर रही है इन सारी चीजों को बताने के लिए विशेष सेमिनार रखा गया जिसमें प्रमुख वक्ता नागपुर चैंबर कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश जोगानी एवं कोसिया एवं एमएसएमई प्रमुख जुल्फेश शाह का मार्गदर्शन सदस्यों को प्राप्त हुआ। 

बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर सदस्यों ने कार्यक्रम में उत्साह दिखाया। नागपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष तरुण निर्बाण ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करवाया। कार्यक्रम का संचालन युवराज कलरा ने किया। अध्यक्ष प्रज्ञा मोदी एवं सचिव संजय डबली ने लोगों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति की सराहना की। 

सभी लोगों को प्रमुख अतिथियों के हाथों से एसोसिएशन के सर्टिफिकेट का भी डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बॉडी मेंबर रिजवान दोषी, सारंग दीवार, आशीष निखड़े, अविनाश आहूजा, कैलाश चौधरी, विकास मानकर, कपिल रणवीर, अभिजीत उड़के, आशीष कनेर एवं बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अमित शुक्ला ने माना। सभी एरिया हेड का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रमुख रूप से राशिद राजू लखोटे, राजेश, समीर,आकाश, सौरव सभी का विशेष योगदान रहा।




Posted in