गिरनार अर्बन सोसायटी की पारड़ी शाखा की इमारत का उद्घाटन 3 मार्च को

Painter: Artist busy on his creative work

Girnar-urban-credit-co-operative-society

28 फरवरी 2024               4 PM 

नागपुर - श्री संत गजानन महाराज के प्राकट्य दिवस के औचित्य को साधकर गिरनार अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की पारड़ी शाखा की स्वमालिकी इमारत साथ ही श्री गजानन महाराज बहु शिक्षण संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क श्री गजानन माऊली संगणक केंद्र का उद्घाटन डॉ. वाल्दे क्लिनिक के बाजू पारड़ी में 3 मार्च 2024 को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है।

नागपुर जिला पत संस्था संघ व गिरनार पत संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र घाटे ने पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह में पुलिस महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान, महाराष्ट्र),सौरभ राव (आयुक्त व निबंधक, सहकारी संस्था, महाराष्ट्र राज्य, पुणे),भंडारा-गोंदिया के सांसद सुनील मेंढे,सहकार शिरोमणि व राज्य फेडरेशन के अध्यक्ष काकासाहेब कोयटे, विधायक कृष्णा खोपडे व अन्य कार्यकारी संचालक उपस्थित रहेंगे।

राज्य सरकार के सहकार निष्ठ सहकार पुरस्कार प्राप्त तथा महाराष्ट्र राज्य में विगत 22 वर्षों से सतत 'अ' वर्ग ऑडिट श्रेणी पाने वाले गिरनार अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का करीब 145 करोड़ रूपयों का संमिश्र कारोबार है। संस्था के पास अंदाजन 25 करोड़ रुपयों की स्वनिधि,82 करोड़ रुपयों का निवेश संस्था ने किया है। संस्था का सीआर‌एआर 25.52 प्रतिशत है।

संस्था की पारड़ी शाखा का कामकाज 10 दिसंबर 2007 में अत्यल्प जमा राशि व कर्ज से प्रारम्भ हुआ था। यह शाखा 25 करोड़ रुपयों का कर्ज वितरित कर चुकी है और करीब 18 करोड़ रुपये जमा राशि है।यह शाखा प्रारंभ से ही लाभ में रही है। संस्था अपने सामाजिक दायित्व का भी भली प्रकार निर्वहन कर रही है।शववाहिनी,शवपेटी, एंबुलेंस,संगणक प्रशिक्षण केन्द्र जैसे उपक्रम निःशुल्क संचालित किये जा रहे हैं।श्री गजानन महाराज के प्राकट्य दिवस पर शाखा कार्यालय की इमारत एवं संगणक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन दुग्ध-शर्करा योग जैसा है। संस्थाध्यक्ष राजेन्द्र घाटे ने पारड़ी परिसर के सभी नागरिक बंधुओं से इस अवसर पर उपस्थिति की अपील की है।पत्र परिषद में राजेन्द्र घाटे,मंगेश सातपुते, सुभाष घाटे,विलास लेंडे,डिम्पल घाटे उपस्थित थे।




Posted in