रोकड़े ज्वैलर्स के ग्राहक ने जीता 1kg सोना

Painter: Artist busy on his creative work

Rokde-Jewellers

रोकड़े ज्वैलर्स के ग्राहकों ने खरीददारी पर लकी ड्रा में जीते सोने के ढेरों उपहार

4 दिसम्बर 2023

नागपुर - रोकड़े ज्वेलर्स द्वारा किया हुआ वादा चमकेगी सबकी किस्मत  को पूरा करते हुए 15 अक्टूबर से शुरू इंडिया ज्वेलरी  शॉपिंग  फेस्टिवल जो कि भारत  का सबसे बडा ज्वेलरी फेस्टिवल साबित हुआ और उसमें रोकडे ज्वेलर्स ने भी  सहभाग लिया। सौभाग्य की बात यह है कि फेस्टिवल के तहत  घोषित  लकी ड्रा में इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल के वेस्ट जोन अवॉर्ड विजेताओं के नाम की घोषणा की गई जिसमें रोकड़े ज्वैलर्स के  भाग्यशाली 13 ग्राहक इस ईनाम के हकदार बने, इस उपलब्धि के साथ रोकड़े ज्वेलर्स ने एक और नया रिकॉर्ड स्थापित किया। इंडिया ज्वैलरी फेस्टिवल के मध्य भारत सबसे अधिक लकी ड्रा जीतने वालों की सूची में अग्रणीय हैं।E Y डिजिटल ड्रा के द्वारा लकी ड्रा पुरस्कार विजेता के नाम की घोषणा की गई है। जीजेसी ने भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल ' आईजेएसएफ( इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल 2023) में  पुरस्कार स्वरूप में लगभग 35 करोड़ के आभूषणों की घोषणा की थी।

आईजेएसएफ इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल 2023, जीजेसी ( ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल) द्वारा आयोजित किया गया था। इस उत्सव में रोकड़े ज्वैलर्स और देश के सभी नामी ज्वैलर्स ने भाग लिया, नागपुर के सुप्रसिद्ध सर्राफा व्यवसाय रोकड़े ज्वैलर्स ने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा पुरस्कार जीतने का मौका मिले और उनकी खुशियां दोगुनी हो जाये इस हेतु बहुत बड़ी संख्या में रोकड़े ज्वैलर्स ने कूपन खरीदे। राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार में से 1kg सोना (वेस्ट जोन) रोकड़े ज्वेलर्स के ग्राहक को मिला जिसे आज बहुत ही गर्व और सम्मान के साथ रोकड़े ज्वैलर्स ने 1 kg सोना और 10 लाख का जड़ाऊ सोने का हार जीतने वाले विजेताओं के घर जा कर ढोल बाजे के साथ  सम्मान के साथ उन्हें जीते हुए पुरस्कार की जानकारी दी, यह अभूतपूर्व क्षण अविस्मरणीय रहा।


1kg सोना जीतने वाले विजेता सुधाकर डोमाजी आंबड़कर, पत्नी माधुरी आंबडकर गोधनी, नागपुर निवासी हैं। 10 लाख का जड़ाऊ सोने का हार विजेता होमराज बोड़खे पत्नी स्नेहल बोड़खे, बेसा,नागपुर हैं।25 gms सोने का coin के 7 विजेता चेतना संदिप अंबोरकर, नागभीड़,जिला चंद्रपुर,अनिता श्याम अन्ने ,नागपुर,जयेश मनोज बैसवारे, नागपुर,सपना के लारोकर,नागपुर, ओमेश ब जम्भुले, भद्रावती,जिला चंद्रपुर,अर्चना विधाते, नागपुर,श्रद्धा भदाड़े,नागपुर डायमंड  सटडेट गोल्ड कॉइन, नूतन दंडारे, चिमूर , जिला चंद्रपुर,अनुजा अनिल घोड़मारे नागपुर, राहुल निमजे,नागपुर,रविंद्र वासनिक, नागपुर हैं।

साथ रोकड़े ज्वैलर्स ने विजेताओं के घर जा कर ढोल बाजे के साथ सम्मान उन्हें जीते हुए पुरस्कार की जानकारी दी, यह अभूतपूर्व क्षण अविस्मरणीय रहा।इस अवसर पर रोकड़े ज्वेलर्स के निदेशक  राजेश रोकड़े, सारंग रोकड़े, अनामिका रोकड़े, संस्कृति रोकड़े, पारस रोकड़े पूरे परिवार और सम्पूर्ण मैनेजमेंट टीम के साथ उपस्थित थे।




Posted in