Kirana-merchants-association
चिखली में नए किराना बाजार के निर्माण कार्य को देंगे प्राथमिकता
24 सितम्बर 2023
नागपुर - दि नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन की वार्षिक सर्व साधारण सभा में 2023-24 के लिए संचालक मंडल के चुनाव संपन्न हुए। इसमें अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह और सचिव प्रमोद सेदानी को पुनः निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश फुलवानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन साजनानी, सहसचिव दिव्येश ठक्कर,पंकज छाबरिया, कोषाध्यक्ष अशोक वाधवानी को बनाया गया है।
संचालक मंडल के सदस्यों में अशोक हेमनानी, भगवान सुगंध,भरतकुमार शाह, भावेश सूचक, गोविन्दभाई पटेल, जगदीश बसरानी, कुंदनसिंह बैस, मोहम्मद अशरफ, नरेशकुमार ग्यामलानी, नरेन्द्र ठुठेजा, सचिन गुलाटी,संदीप जैन, ताराचंद लेखवानी,उन्नीकृष्णन वायाकोडीन शामिल हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने चुनावी प्रक्रिया का निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण संचालन के लिए चुनाव अधिकारी सुभाष अग्रवाल को स्मृति चिन्ह, शाल-श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया। पूर्व अध्यक्ष हस्तीमल कटारिया, संजय सूचक, प्रदीपकुमार पंजवानी,हरीश कृष्णानी, चंदुमल अमेसर ने पुनः निर्विरोध रुप से निर्वाचित अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह का स्वागत किया।
शिव प्रताप सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने उन्हें बागडोर सौंपी है उसके निर्वाह के लिए वे पूरी तरह कटिबद्ध हैं। चिखली स्थित भूखंड पर नए किराना बाजार के निर्माण कार्य को गति देने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से इस हेतु सहयोग की अपील की। पुनः निर्वाचित सचिव प्रमोद सेदानी ने सबका आभार व्यक्त किया।