होर्नबैक ई-मोबिलिटी साइकिल नागपुर में लांच

Painter: Artist busy on his creative work

The-Nagpur-Cycle-Store

- द साइकिल स्टोर, नागपुर के अधिकृत डीलर घोषित 


- दुनिया का पहला पूर्ण साइज, डायमंड फ्रेम फोल्डेबल बाइसिकल


22 सितम्बर 2023

नागपुर - होर्नबैक ई-मोबिलिटी साइकिल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है! नागपुर में "दुनिया का पहला पूर्ण साइज, डायमंड फ्रेम फोल्डेबल बाइसिकल" होर्नबैक ई-मोबिलिटी साइकिल का लॉन्च किया गया। प्रमुख अतिथि, भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के शुभ हाथों उत्पाद का लॉन्च किया गया। इस अवसर पर होर्नबैक ई-मोबिलिटी साइकिल के फाउंडर  निशीथ पारिख, पूर्व नगरसेवक दिलीप दिवे, जयंत गुडधे पाटिल ( सदस्य, सिविल सप्लाई व कंज्यूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट महाराष्ट्र सरकार ) अतिथियों के रुप में उपस्थित थे। लांचिंग का यह कार्यक्रम वर्धा रोड होटल रेडिसन ब्लू होटल के बाजू स्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर गडकरी के हस्ते एक ग्राहक को डिलीवरी की चाबी हस्तांतरित की गई।

कंपनी ने द साइकिल स्टोर नागपुर को नागपुर का पहला होर्नबैक ई-मोबिलिटी साइकिल का अधिकृत डीलर घोषित किया है। द साइकिल स्टोर, गुप्ता हाउस, जयताला रोड़, नागपुर -36 में स्थित है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। इस स्टोर में डेमो बाइसिकल उपलब्ध है। डेमो राइड के लिए ग्राहक आमंत्रित हैं। अपनी पहली फोल्डेबल वॉकेबल ई-बाइक की बुकिंग करने पर 5% की आकर्षक छूट प्राप्त कर सकते हैं।यह  छूट त्यौहार निमित्त दी जा रही है। द साइकिल स्टोर नागपुर के मोबाइल नंबर 8600554400 पर भी संपर्क कर सकते हैं।




Posted in