Central-Bank-of-India
115वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
21 दिसम्बर 2025 3.30 PM
नागपुर - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नागपुर में अपनी तीन अत्याधुनिक शाखाओं का भव्य उद्घाटन किया। यह उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया, जो बैंकिंग उत्कृष्टता को नए आयाम देने की बैंक की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है। वीआईपी रोड शाखा, शहर के व्यस्त एवं प्रमुख व्यावसायिक केंद्र की सेवा हेतु,जरीपटका शाखा, एक प्रमुख आवासीय क्षेत्र में बैंक की उपस्थिति को सुदृढ़ करते हुए तथा नंदनवन शाखा, तीव्र गति से विकसित हो रहे क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार है।
नागपुर में स्थापित नई शाखाओं के उद्घाटन अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। वीआईपी रोड शाखा का उद्घाटन नागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। जरीपटका शाखा का उद्घाटन नागपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति वीरेंद्र कुकरेजा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। वहीं नंदनवन शाखा का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ प्रख्यात शिक्षाविद् गंगाधर नाकाडे एवं बैंक के सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति में किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, नागपुर द्वारा बैंक के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया यह रणनीतिक विस्तार वित्तीय समावेशन और ग्राहकों की सुविधा के प्रति बैंक की अटूट प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है। उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों, बैंक कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जो इस क्षेत्र में बैंक के प्रति विश्वास और सद्भाव को दर्शाती है।
बैंक को पूर्ण विश्वास है कि यह पहल आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी, सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करेगी तथा नागपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अग्रणी भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करेगी।

























































