Nagpur-paint-merchant-association
7 दिसम्बर 2024 4.35 PM
नागपुर - नागपुर पेंट मर्चेंट एसोसिएशन का दीवाली एवम ईद मिलन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रजवाडा पैलेस में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर अध्यक्ष काइद भाई जोहर,उपाध्यक्ष द्वय प्रदीप रुखीयाना,दीपक दुधानी,सचिव शब्बीर आरवीवाला,सह सचिव रमेश पुराणिक,कोषाध्यक्ष पंकज पोपटानी,पूर्व अध्यक्ष मोइज़ हकिमी,एडवाइजरी कमेटी के सभापति कैप्टन धारिया एवं मुख्य अतिथि सूर्यासेम के नेक्सन उपास्थित थे।
अध्यक्ष काइद जोहर ने अपने उद्बोधन में सभी को दीवाली एवं ईद मिलन की बधाई तथा आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सूर्यासेम के नेक्सन का पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विशेष अतिथि आर्मर हार्डवेयर के युसुफ भाई का भी पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया। दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों जिन्हें मेरिट में स्थान मिला है, उन्हें बालाजी पेंट्स एंड हार्डवेयर की तरफ से विशेष पुरस्कार से मुख्य अतिथि के हस्ते सम्मानित किया गया।
सेंट्रल इंडिया कलर एंड केमिकल्स के रानडे एवम बापजी ट्रेडर्स के हातिम भाई को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।एसोसिएशन के सभी सदस्यों के बच्चों जिन्होंने अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं उन सभी विद्यार्थियों का मंच पर उपस्थित महानुभावों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। इसके अलावा लकी मोबाइल नम्बर तथा लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया।विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा गया। अंत में हौजी का भी सुन्दर आयोजन किया गया। विजेताओं को जे के व्हाइट सीमेंट कंपनी के तरफ से पुरस्कार दिये गए। इस कार्यक्रम में कुल 300 सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया।
मंच संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप रुखीयाना ने बड़े ही शायराना अंदाज में किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन कैप्टन धारिया,पूर्व अध्यक्ष अतुल आदमने,सुनील नगरकर,मोइज़ हकिमी,सुरेश पोपटानी, मनोज कुमरले ,वासू कालानी ,अध्यक्ष काइद जोहर ,उपाध्यक्ष द्वय प्रदीप रुखीयाना ,दीपक धुधानी,सचिव शब्बीर आरवीवाला,सह सचिव रमेश पुराणिक,कोषाध्यक्ष पंकज पोपटानी, तय्यब भाई ,विनोद दुधानी,मोहित जेठानी एवं खुज़ेम नागपुरवाला ने अथक प्रयास किया। स्नेह भोज के साथ समापन हुआ।