केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का दीपावली मिलन

Painter: Artist busy on his creative work

Nagpur-district-chemist-&-druggist-association

28 नवम्बर 2024                           2.40 PM 

नागपुर - नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (एनडीसीडीए) द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रमुख अतिथि एनडीसीडीए के पूर्व अध्यक्ष मोहित भाई शाह तथा पूर्व सचिव सचिन पोशेट्टीवार, मैनेजिंग डायरेक्टर तिरुपति लाॅजिस्टिक्स,वाडी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों ने संबोधन में सदस्यों का मार्गदर्शन किया।

अपने प्रस्ताविक भाषण में एनडीसीडीए के अध्यक्ष राजीव उखरे ने केमिस्ट्स की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर लड़ने का आवाह्न किया। मंच संचालन प्रमोद कोल्हे तथा आभार प्रदर्शन सचिव संजय खोब्रागड़े ने माना।इस अवसर पर संगीत संध्या व स्वरुचि भोज का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम चरोडे, दिनेश कुकरेजा, पुनीत ठक्कर,लतीफ बराडे, विशाल दत्ता, अनिलकुमार आप्पा,अमलेंद्रु दत्ता, अशोक ठाकरे, मिलिंद काटोले, अविनाश दाढे,सुनीत माहेश्वरी, दीप्ति पडोले, अर्चना येवले आदि ने प्रयास किया। बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।




Posted in