Paper-traders-association-nagpur
26 नवम्बर 2024 6.40 PM
नागपुर - पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपनी ५८वीं वार्षिक सभा के साथ दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन सुराबर्डी मेडोज में किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अनेक रोमांचक गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष खंडेलवाल एवं कार्यक्रम के संयोजक मनीष हटवार मनोज खुशलानी और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महेश खंडेलवाल, असीम बोर्डिया, विजय खंडेलवाल, सुधीर जैन, राजेश खंडेलवाल, सतीश आहूजा, मनोज जैन, हर्षित भंसाली, संदीप अग्रवाल, प्रतीक जैन, बुलचंद खुशलानी, पंकज भार्गव, नीरज खंडेलवाल, पीयूष फत्तेपुरिया, ललित सूद, दर्शन शाह, मनोज जेजानी, विनीत शाह, जावेद भाई, विजय शनिवारे, रमेश गुप्ता, रवि भोयर, नर्सिंग सारडा, आनंद जैन, सीताराम खंडेलवाल, विजय खुशलानी, कमल सहानी, हितेंद्र पोद्दार, प्रकाश आहूजा, अजय वाघमारे, दिलीप जैन,अर्पित अग्रवाल, कमलेश शाह, चिंतन ढिल्ला, यतीश ढिल्ला, अमर ज्ञानचंदानी, अमर हिरानी आदि उपस्थित थे।
सभी को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम के अंत में आयोजित स्वादिष्ट भोजन का सबने आनंद उठाया।