नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स का दीपावली मिलन एवं अवार्ड समारोह कल

Painter: Artist busy on his creative work

Nagpur-chamber-of-commerce

6 नवम्बर 2024           1.20 PM

नागपुर - नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स लि. की ओर से हर वर्ष उद्योग, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को एनसीसीएल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी एनसीसीएल अवार्ड 2024 के लिए शहर की तीन प्रतिष्ठित हस्तियों का चयन किया गया है।

अवॉर्ड समारोह कल गुरूवार 7 नवम्बर को महाराजबाग क्लब लॉन, भोले पेट्रोल पंप के पास, अमरावती रोड, नागपुर में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रमुख अतिथि डॉ. रविंदरकुमार सिंगल,  पुलिस कमिश्नर एवं परमिंदर, प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर, इन्कम टैक्स के हस्ते एनसीसीएल अवार्ड 2024 प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । उसी दिन अवॉर्ड समारोह के बाद दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
 
इस वर्ष उद्योग क्षेत्र से रामस्वरूप शंकरलाल सारडा, चेयरमैन, राम संस इंडस्ट्रीज लि., व्यापार क्षेत्र से किशोर द्वारकादास चौधरी, डायरेक्टर, चौधरी लाइफस्टाइल प्रा. लि. सेवा क्षेत्र से सुरेशभाई लालजीभाई पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सुपर एकमे बिल्ड प्रा. लि. को एनसीसीएल अवार्ड 2024 के लिए चुना गया है।

नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स लि. के अध्यक्ष कैलाश जोगानी, आईपीपी गोविंद पसारी, सचिव विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष नाथाभाई पटेल, उपाध्यक्ष प्रदीप जाजू ,उपाध्यक्ष तरूण निर्बाण, संयोजक वेणुगोपाल अग्रवाल, वसंत पालीवाल ने व्यापार व उद्योग के पदाधिकारियों और नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स लि. के सदस्यों से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।




Posted in