NVCC
- शेंडे,खान,मिहानी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार
- सच्चानी,थावानी को जीवन गौरव पुरस्कार
- आहूजा,केवलरामानी, बेलानी, चोपड़ा को युवा उद्योजक पुरस्कार
5 नवम्बर 2024 7.30 PM
नागपुर - नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स का ‘दीपावली मिलन व सत्कार समारोह’ आगामी शनिवार 9 नवंबर 2024 शाम 6.30 बजे से रजवाड़ा पैलेस, गांधी सागर, नागपुर में आयोजित किया गया है।
इस शुभ अवसर पर चेंबर द्वारा व्यापार जगत में अतुलनीय योगदान एवं उत्कृष्ट समाज सेवाएं प्रदान करने हेतु विदर्भ के व्यापारी एवं उद्योगपति अमीरूल्लाह खान (संचालक,खान स्टील सेंटर प्रा. लि.), जगदीश मिहानी (संचालक, स्वाद चाय), सुदर्शन शेंडे (संचालक, विठोबा हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर ) को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार व पहलाज सच्चानी (संचालक,गणेश बिल्डर्स), लक्ष्मीचंद थावानी (संचालक, नावेल्टी मार्केटिंग) को 'जीवन गौरव पुरस्कार' एवं श्वेता चोपड़ा (संचालक, इंडलगेंस) सागर आहूजा (संचालक, आहूजा पेन मार्ट), आशीष केवलरामानी (संचालक, आशीष एन एक्स), जीतू बेलानी (संचालक, मान मेडिकल) को 'युवा उद्योजक पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा व सचिव सचिन पुनियानी ने संयुक्त रूप से चेंबर के सभी सदस्यों, चेंबर से संलग्न व्यापार संगठनों के अध्यक्ष,सचिव,प्रतिनिधि तथा विदर्भ के प्रशासकीय एवं राजनीति क्षेत्र के महानुभावों से उपस्थित होकर चेंबर के दीपावली स्नेह मिलन व सत्कार समारोह का आनंद लेने का विशेष आग्रह किया है।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव सचिन पुनियानी ने दी।