कैलाश गोलेछा जीतो बिजनेस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन बने

Painter: Artist busy on his creative work

JITO

28 देशों में फैला है संस्था का नेटवर्क 

4 नवम्बर 2024                                   7.00 PM

नागपुर -  जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) जीतो बिजनेस नेटवर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 28 देशों तक अपना विस्तार करने में सफल रहा है। इतनी विशाल एवं विश्वव्यापी संस्था के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन के पद पर नागपुर के युवारत्न कैलाश गजेन्द्रजी गोलेछा को नियुक्त किया गया है। जीतो बिजनेस नेटवर्क के इतिहास में  कैलाश गोलेछा अब-तक के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं।

अंतरराष्ट्रीय चैयरमैन पद पर नियुक्ति पश्चात विशेष बातचीत में कैलाश गोलेछा ने बताया कि यह उपलब्धि, जेबीएन के प्रति निस्वार्थ निष्ठा, सच्ची लगन, कठोर परिश्रम एवं सभी वरिष्ठजनों से उन्हें मिले आशीर्वाद का फल है। गोलेछा ने जैन उद्यमियों को विश्व स्तर पर एकजुट करने और विश्व के जैन समुदाय के बीच वैचारिक आदान-प्रदान एवं आर्थिक सशक्तिकरण जैसे पहलुओं को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि 28 देशों में फैले जेबीएन के नेटवर्क के माध्यम से विश्वभर में वाणिज्य-व्यापार में कार्यरत जैन समाज के लिए आर्थिक उत्थान हेतु आवश्यक अवसर उपलब्ध कराना उनका ध्येय है।

गोलेछा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जैन समाज के अनेक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की है। बधाइयां देने वाले संगठनों में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नागपुर, श्री अजितनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट नागपुर, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा नागपुर, श्री कच्छी वीसा ओसवाल समाज नागपुर, श्री सौराष्ट्र दशा श्रीमाली वाणिक संघ नागपुर, श्री श्वेताम्बर जैन समाज पश्चिम नागपुर, श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी ट्रस्ट, सदर (नागपुर), श्री ओसवाल पंचायती नागपुर, श्री सकल जैन समाज नागपुर, श्री वर्धमान नगर जैन श्वेताम्बर संघ नागपुर, श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ नागपुर, श्री सुमतिनाथ स्वामी जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक संघ नागपुर, श्री तपगच्छ मूर्तिपूजक जैन श्वेताम्बर संघ नागपुर एवं श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ पारडी (नागपुर) का समावेश है।




Posted in