प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने होटल को अपग्रेड करें-रेणु

Painter: Artist busy on his creative work

NRHA

एन‌आर‌एच‌ए की वार्षिक आम सभा में संबोधन 

1 अक्टूबर 2024                  4.20 PM 

नागपुर -  नागपुर रेसिडेंशियल होटल्स एसोसिएशन (एन‌आर‌एच‌ए) की 15वीं वार्षिक आम सभा अध्यक्ष तेजिंदर सिंग रेणु की अध्यक्षता में होटल एयरपोर्ट सेंटर पॉइंट, नागपुर में संपन्न हुई। मंच पर अध्यक्ष तेजिंदर सिंग रेणु, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष द्वय इंदरजीत सिंग बावेजा व शत्रुघन वारंभे, सचिव दिपक खुराना, कोषाध्यक्ष विनोद जोशी व सहसचिव द्वय नितिन त्रिवेदी व अफजल मिठा उपस्थित थे।

एन‌आर‌एच‌ए के अध्यक्ष तेजिंदर सिंग रेणु ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पुराने होटलों को समय के साथ अपग्रेड करने की जरुरत है, क्योंकि वर्तमान में ग्राहक अपनी अपेक्षाओं के अनुसार सेवाएं प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार हैं । रेणु ने साथ ही एन‌आर‌एच‌ए की ओर से अति आवश्यक पर्यटन नीति के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया, जो निश्चित रुप से महाराष्ट्र में आतिथ्य क्षेत्र में बडी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करेगा। 

वार्षिक आम सभा में एन‌आर‌एच‌ए के कोषाध्यक्ष विनोद जोशी ने वर्ष 2023-2024 के ऑडिटेड अकाउंट्स सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किए, जिसे विस्तृत चर्चा के पश्चात सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए ऑडिटर के रुप में पुन: जे. एस. ओबेरॉय एंड कंपनी को नियुक्त किया गया ।

सभा में एन‌आर‌एच‌ए के सदस्य गोविंद मुदलियार, संतोष गुप्ता, नितिन मेहता, विजय चौरसिया,विशाल जायसवाल, अजय जायसवाल,तरुण मोटवानी, राजेश धार्मिक, महेश त्रिवेदी, डॉ. गणेश गुप्ता, मनोज शुक्ला, चंद्रकांत चौरसिया, सुभाष जैस्वाल, विजय सावरकर, विनोद अग्रवाल, अर्जुन बुंदीवाल, अमित रघटाटे, सीए नितिन गोपलानी, राजकुमार जैस्वाल, जी. एस. कंवल, वैभव गारसे, मनोज अवचट, मनोज रायपुरे, राजेश धीरन, संदीप सिंग अगरवाल, अभिराम तापस, कन्हैया शर्मा, मोहक केवलरामानी, के. के. सिंग, रिषीकेश वाचासुंदर, जय त्रिवेदी, दर्शन मेहता, विक्रांत पांडे, शुभम जैस्वाल, ए. एन. बसु, जेकब वर्घिस, कौस्तुभ त्रिवेदी, दिपक मिश्रा, लोकेश त्रिवेदी, गिरीश मेहता, अनिल चत्रे, आर्यन तिवारी, हितेश त्रिवेदी व अन्य उपस्थित थे । सभा का संचालन व आभार प्रदर्शन सचिव दिपक खुुराना ने किया।




Posted in