उमिया इंडस्ट्रियल एरिया कापसी में जलजमाव से हो रही भारी परेशानी

Painter: Artist busy on his creative work

Vidarbh-rural-industries-association

विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा प्रतिवेदन 

 28 जुलाई 2024      3. 25 PM 

नागपुर - विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष फारूखभाई अकबानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रकाश कटारिया,नीरज खख्खर,कामिल अंसारी व संजय कामदार शामिल थे ने,जिलाधिकारी विपिन इटनकर को उमिया इंडस्ट्रियल इस्टेट और आस-पास के सभी श्रेत्रों में जलभराव के कारण हो रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए पानी की निकासी हेतु प्रतिवेदन सौंपा।

अकबानी ने कहा कि 20 जुलाई की मूसलाधार बारिश के कारण उमिया इंडस्ट्रियल कापसी ,भंडारा रोड़ के आस-पास के क्षेत्रों में भारी जल जमाव हो गया है। यहां से पहले पानी की निकासी नाले और तालाब में होती थी किंतु तालाब का स्तर बढ़ने से पानी की निकासी पूरी तरह नहीं हो पा रही है। सभी फैक्ट्रियों और आजू-बाजू की बस्तियों में 3 से 5 फुट तक पानी जमा हो गया था। इस वजह से फैक्ट्रियों में रखे माल, मशीनों और उपकरणों का करोड़ों का भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार इस हफ्ते भी बारिश की संभावना जताई गई है, अतः यहां से जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए। आर्थिक नुकसान के साथ साथ अब यहां क‌ई बीमारियां फैलने की संभावना है।

प्रतिवेदन में कहा है कि नागपुर के सबसे समीप स्थित इस ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में छोटी बड़ी हजारों फैक्ट्रियां हैं, फलस्वरूप हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। जलजमाव से इन सभी की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। इस ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव है। सरकार की तरफ से फैक्ट्रियों में पेयजल,गटर लाइन,सीवर लाइन,फायर ब्रिगेड तक की व्यवस्था नहीं है। राष्ट्रीय महामार्ग पर इतना बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया होने के बाद भी यहां चिकित्सा के नाम पर कुछ नहीं है। दुर्घटना होने पर आपातकालीन परिस्थितियों में नजदीक कोई अस्पताल तक नहीं है। अनुरोध किया कि इस पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी इटनकर ने सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया।




Posted in